भारत में ‘कैप्टन अमरीका’ की धूम
नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: ‘कैप्टन अमरीका : सिविल वॉर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी है. फिल्म के हिंदी तथा अंग्रेजी संस्करण ने मिलकर 27 करोड़ रुपये कमाये हैं. पिछले तीन दिनों में इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है. ‘कैप्टन अमरीका : सिविल वॉर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिस इवान्स और रॉबर्ट डाउनी जूनियर अभिनीत फिल्म ने शुरुआती साप्ताहांत में 27 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाए हैं.
फिल्म भारत में छह मई को रिलीज हुई थी.
निर्माताओं के एक बयान के मुताबिक, “‘कैप्टन अमरीका : सिविल वॉर’ ने रविवार को 9.81 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह शनिवार की कमाई से 10 फीसदी ज्यादा है. अब तक की कुल कमाई 27.13 करोड़ रुपये है.”
कमाई फिल्म के अंग्रेजी और हिंदी दोनों संस्करणों को मिलाकर है. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमरीका के किरदार को आवाज दी है.
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श भी फिल्म के प्रदर्शन से प्रभावित हैं.
उन्होंने टि़्वटर पर लिखा, “‘कैप्टन अमरीका : सिविल वॉर’ ने शुक्रवार को 8.53 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.79 करोड़ रुपये, रविवार को 9.81 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने अब तक कुल 27.13 करोड़ रुपये कमाए हैं..शानदार.”