राष्ट्र

नगद निकासी की सीमा खत्म होगी

नई दिल्ली | संवाददाता: बैंकों से नगद निकासी की सीमा 13 मार्च से खत्म हो जायेगी. इससे पहले बचत खातों से 20 फरवरी से हर हफ्ते 24 हजार रुपये की जगह 50 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे. इसकी घोषणा रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने बुधवार को की है. गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार ने दो अलग-अलग बार बैंकों से कैश निकालने की सीमा में इजाफा कर दिया था.

पहले नकदी निकाले जाने की यह सीमा 10,000 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 24,000 रुपये किया गया था. 16 जनवरी को आरबीआई ने नगदी निकासी की रोजाना सीमा 4500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये की थी.

हालांकि तब भी नगद निकालने की साप्ताहिक सीमा 24000 रुपये ही रखी गई थी. इससे पहले, नोटबंदी के तुरंत बाद रिजर्व बैंक ने एटीएम से रोजाना की निकासी की सीमा 2000 रुपये कर दी गई थी.

बाद में इसे बढ़ाकर पहले 10,000 रुपये और फिर 24,000 रुपये किया गया था.

error: Content is protected !!