‘कैंडी किंग’ माइकल फरेरो नहीं रहे
रोम | समाचार डेस्क: दुनिया भर में ‘कैंडी किंग’ के नाम से मशहूर चॉकलेट निर्माता कंपनी फरेरो स्पा के मालिक माइकल फरेरो नहीं रहे. वह 89 साल के थे. वेबसाइट ‘एनवाईटाइम्स डॉट कॉम’ के अनुसार, फरेरो को इटली का सबसे अमीर आदमी माना जाता है. उनका निधन शनिवार को मोंटे कार्लो स्थित उनके घर में हुआ.
उनके निधन की घोषणा उनकी कंपनी फरेरो ग्रुप की वेबसाइट पर की गई. निधन की वजह का खुलासा नहीं किया गया है.
खबरों के अनुसार, फरेरो पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे.
26 अप्रैल, 1925 को जन्मे फरेरो ने 1949 में अपने पिता के निधन के बाद उनका कारोबार संभाला. उन्होंने पहला अंतर्राष्ट्रीय चॉकलेट प्लांट जर्मनी में खोला.
आज यह कंपनी 53 देशों में संचालित है.
फरेरो के घर में बेटा गियोवन्नी व पत्नी मारिया हैं.