कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर-पटवारी
भोपाल|डेस्कः मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है. इस ग्रुपिज्म के कैंसर को खत्म करना होगा नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे.
पटवारी के इस बयान से मध्य प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. अब पार्टी पर ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
दूसरी ओर इस बयान को लेकर विपक्षी पार्टी ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
दरअसल जीतू पटवारी 27 जनवरी को धार जिले में आयोजित होने वाले ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ कार्यक्रम के लिए कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरान कर रहे हैं.
इसी कड़ी में जीतू पटवारी धार जिले धरमपुरी पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक कैंसर है, ग्रुपिज्म और गुटबाजी का. या तो इस गुटबाजी के कैंसर को खत्म करना पड़ेगा. या फिर हमें खत्म होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि अब गुटबाजी छोड़कर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ना होगा. जमीनी स्तर तक कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना पड़ेगा. इसमें ग्राम पंचायत स्तर तक कांग्रेस कमेटी का गठन होना चाहिए.
जीतू पटवारी ने कहा कि आने वाले 4 साल तक अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता बिना छुट्टी लिए संगठन का काम करते हैं तो एमपी में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता है.
बीजेपी प्रवक्ता सलूजा ने कसा तंज
पटवारी के कैंसर वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पटवारी से पूछा है कि पटवारी बताएं कांग्रेस में ये गुटबाजी का कैंसर कौन है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह जमकर चल रहा है. हम लगातार इन बातों को उठा रहे हैं लेकिन कांग्रेस इनका खंडन करती रही. जब कांग्रेस कमेटी की बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जीतू पटवारी पर निशाना साधा, तब भी हमने सवाल उठाए थे. लेकिन जीतू पटवारी इन बातों का खंडन करते रहे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान यात्रा को लेकर भी सब अलग-थलग चल रहे हैं. वहीं जीतू पटवारी खुद अलग मोर्चा खोले हुए हैं.
सारंग बोले- दिल की बात जुबां पर आई
इसी तरह प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि दिल की बाद जुबां पर आ ही जाती है और हकीकत बयां हो ही जाती है. मैं तो पहले ही कहते आया हूं कि कांग्रेस गुट और गिरोह में बंटी हुई है. अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी कह दिया. पटवारी ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर हो गया है.
विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि पटवारी ने इस बात को बोला कहां जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार थे, तो क्या उनके कारण यह गुटबाजी हो रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो गई है.