छत्तीसगढ़ में कैंसर से हर दिन 42 की मौत
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कैंसर से होने वाली मौत की रफ़्तार बढ़ती जा रही है. राज्य में हर दिन औसतन 42 लोगों की मौत कैंसर से हो रही है.
भारत सरकार के 2020 तक के उपलब्ध ताज़ा आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2018 में 14,522, 2019 में 14,891 और 2020 में 15,279 लोगों की मौत कैंसर से हो गई.
अनुमान है कि इस आंकड़े की तुलना में कम से कम 5 गुणा ऐसे मामले होते हैं, जिनकी मौत के मामले सरकारी फाइलों तक पहुंच ही नहीं पाते.
छत्तीसगढ़ में कैंसर के इलाज की सुविधा मुख्य रुप से राजधानी रायपुर में ही उपलब्ध है.
ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना काल में जब आवागमन पर प्रतिबंध था और लॉक डाउन था, तो सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं का उपयोग करने वाला वर्ग अस्पतालों तक पहुंच ही नहीं पाया.
ऐसे में कैंसर पीड़ितों की दवा से लेकर उनकी जांच और किमोथेरैपी तक टलती गई. इसके लिए सरकार की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया. ऐसी स्थिति में इन दो सालों में कैंसर से होने वाली मौत के आंकड़ों में भारी इज़ाफा होने की आशंका है.