ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मुंबई|डेस्कः महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का रविवार को विस्तार हुआ. फडणवीस सरकार में कुल 39 मंत्री बनाए गए हैं, जिसमें 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री हैं. सीएम और दो डिप्टी सीएम समेत मंत्रिमंडल में अब कुल 42 मंत्री हो गए हैं. वहीं एक सीट अभी भी खाली है.

नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया. उसके बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नागपुर में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार मंच पर मौजूद थे.

फडणवीस सरकार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, जबकि एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना को 11 और अजित पवार गुट के एनसीपी को 9 मंत्री पद मिले हैं.

फडणवीस कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री एनसीपी की अदिति तटकरे (36) और सबसे उम्रदराज मंत्री भाजपा के गणेश नाइक (74) साल हैं.

भाजपा के 19 विधायक बने मंत्री, तीन महिलाएं

सबसे पहले भाजपा से विधायक और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री पद की शपथ ली.

उनके बाद शिरडी विधानसभा राधाकृष्ण विखे पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली है.

इसके बाद चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगल प्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल सावे, अशोक उइके, आशीष शेलार, शिवेंद्र सिंह भोसले, जयकुमार गोरे, संजय सावकारे, नितेश राणे, आकाश फुंडकर, माधुरी मिसाल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है.

इसी प्रकार पंकज भोईर और मेघना बोर्डिकर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है.

शिवसेना कोटे से 11 को जगह

शिंदे गुट शिवसेना से विधायक गुलाबराव पाटिल को मंत्री बनाया गया है.

इसी तरह दादा भुसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, शंभुराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, प्रकाश आबिटकर, आशीष जायसवाल को मंत्री बनाया गया है.

वहींं विधायक योगेश कदम ने राज्यमंत्री बनाया गया है.

एनसीपी (अजित) कोटे के 9 मंत्री, एक महिला

सीएम देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में अजित पवार गुट से  9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है.

एनसीपी विधायक हसन मुश्रिफ, धनंजय मुंडे, दत्तामामा भरणे, अदिति तटकरे, मानिकराव शिवाजी राव, नरहरी झिरवाल, मकरंद जाधव पाटील और बाबा साहेब को कैबिनेट में जगह दी गई है.

वहीं विधायक इंद्रनील नाईक को राज्यमंत्री बनाया गया है.

error: Content is protected !!