केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: मोदी सरकार ने 2% डीए बढ़ाने का ऐलान किया है. गुरुवार को कैबिनेट ने अपने कर्मचारियों के लिये 2 फीसदी महंगाई भत्ते में बड़ोतरी की मंजूरी दे दी है. इससे 50 लाख कर्मचारियों तथा 58 लाख अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को फायदा होगा.
गौरतलब है कि सरकार ने इस साल की शुरुआत में महंगाई भत्ता मूल वेतन का 6 फीसदी बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया था. बाद में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से इसका विलय बेसिक सैलरी में कर दिया गया.
डीए बढ़ोतरी जुलाई 2016 से बकाया थी इसलिए बढ़ा हुआ डीए जुलाई से ही लागू होगा.
उल्लेखनीय है कि साल में दो बार जनवरी तथा जुलाई में डीए की घोषणा होती है. लेकिन अक्टूबर का आधा महीना बीत जाने पर ऐलान न होने पर कर्मचारी संघों ने सरकार से जल्द से जल्द डीए बढ़ाने और दीपावली से पहले बकाया बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर करने की मांग की थी.
कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के बाद महंगाई भत्ते को लेकर फॉर्मूले में भी बदलाव होना चाहिए. कर्मचारियों का तर्क है कि इससे पहले भी सभी वेतन आयोग की सिफारिशों में महंगाई भत्ते को लेकर फॉर्मूले में बदलाव होते रहे हैं.