राष्ट्र

गुजरात: कांग्रेस ने 3 सीटें छीनी

अहमदाबाद | एजेंसी: गुजरात उप चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से तीन सीटें छीन ली है. कांग्रेस ने दीसा, खंभालिया और मंगरौल सीटों पर भारी अंतर से विजय हासिल की है. पार्टी ने इस जीत के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. गुजरात में विधानसभा की नौ सीटों के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम आम चुनाव में बुरी तरह पराजित हुई कांग्रेस के लिए थोड़ा संतोष देने वाला रहा. भारतीय जनता पार्टी विधानसभा की 6 और वडोदरा लोकसभा सीट पर परचम फहराने में कामयाब रही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव जीतने से रिक्त हुई मणिनगर सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा. इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा ही खाली की गई वडोदरा लोकसभा सीट फिर भाजपा के खाते में गई, मगर इस बार उसके प्रत्याशी कम ही अंतर से जीते.

उपचुनाव के लिए 13 सितंबर को मतदान कराए गए थे और मतगणना मंगलवार को संपन्न हुई.

मणिनगर के अलावा आठ अन्य विधानसभा सीटों में दीसा, टंकारा, खंभालिया, मंगरौल, तलाजा, आनंद, मातर और लिंखेड़ा शामिल हैं.

वडोदरा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रंजनाबेन भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रावत को 300,000 मतों से पराजित किया.

लोकसभा चुनाव में मोदी वडोदरा के अलावा उत्तर प्रदेश में वाराणसी से भी चुनाव जीते थे और उन्होंने वडोदरा सीट खाली कर दी. आम चुनाव में मोदी यहां से 500,000 लाख से ज्यादा मतों से विजयी हुए थे.

error: Content is protected !!