ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 20 को वोटिंग

नई दिल्ली| डेस्कः केन्द्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में पहले 13 नवंबर को मतदान होना था, जिसे बदलकर अब 20 नवंबर किया गया है. इन तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश में 9, पंजाब में 4 और केरल में 1 सीट पर मतदान होना है. नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे.

देश के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल सहित कई दलों ने त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग से चुनावों की तारीख बदलने की मांग की थी.

इन पार्टियों का कहना था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है. वहीं, केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा. इस वजह से 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है.

इसी तरह 20 नवंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर चुनाव होंगे.

इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर इसी दिन उपचुनाव है.

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर चुनाव

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों में गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद) हैं.

इन सीटों में से 8 सीटें लोकसभा चुनाव में अपने विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं.

जबकि सीतामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य घोषित करने के कारण चुनाव हो रहा है.

उन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था.

 मिल्कीपुर सीट पर तारीख का नहीं हुआ ऐलान

उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना तय हुआ था, लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर मामला फंसा हुआ है.

चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ उस समय इस सीट का मामला अदालत में लंबित था. इसलिए चुनाव तारीख का ऐलान नहीं किया गया था.

अब मामला अदालत से वापस लिया जा चुका है. इसके बाद भी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीख नहीं आई है.

error: Content is protected !!