बाज़ार

एक डालर 64.11 रुपये का हुआ

मुंबई | एजेंसी: देश की मुद्रा रुपया मंगलवार को फिर एक बार डॉलर के मुकाबले फिसल कर 64 के पार नए ऐतिहासिक निचले स्तर पर चला गया है. रुपये ने इस सप्ताह दो बार ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ है. अंतर बैंक मुद्रा बाजार में यहां रुपया दोपहर से पहले के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 64.11 के नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया था. सोमवार को भी रुपये ने 63.30 का रिकार्ड निचला स्तर छू लिया था.

बाद में रुपये में मामूली सुधार हुआ और इसे करीब 11.55 बजे डॉलर के मुकाबले 63.71 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था.

इसी के साथ यूरो के मुकाबले रुपया 85, येन के मुकाबले 65 तथा पाउंड के मुकाबले 99 रुपये का हो गया है.

रुपये के गिरते मूल्य के बावजूद मनमोहन-चिदंबरम की जोड़ी इसे थामने में नाकाम साबित हो रही है. रुपये के अवमूल्यन से आयात महंगा पड़ रहा है. अब विदेशों में पढ़ना तथा इलाज करवाना महंगा होता जा रहा है.

error: Content is protected !!