कोरबा में सराफा कारोबारी की घर घुसकर हत्या
कोरबा|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सराफा कारोबारी को अज्ञात नकाबपोशों ने घर घुसकर हत्या कर दी. संदिग्ध आरोपी सरफा व्यापारी की कार से फरार हुए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मृतक कारोबारी गोपाल राय सोनी की एसएस प्लाजा में अमृता ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है. जबकि घर नया ट्रांसपोर्ट नगर के लालू राम कॉलोनी में है.
रविवार की रात दो हथियार बंद नकाबपोश युवक उनके घर पहुंचे और गोपाल राय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
धारदार हथियार से वार करने के कारण गोपाल लहूलुहान हो गये. आनन-फानन में पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई.
आरोपियों को संभवतः पहले से मालूम था कि इस दौरान घर पर दो ही व्यक्ति रहते हैं. उनका बेटा दुकान पर रहता है. वहीं पत्नी बीमार है, जो कुछ नहीं कर सकती.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायी और परिजन अस्पताल पहुंच गए.
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का सहित पुलिस के आला अधिकारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रात में ही शहर के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी की. साथ ही पुलिस कॉलोनी और चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल आरोपियों का कुछ पता नहीं चला है.
बताया गया कि इससे पहले साल 1990 में गोपाल राय सोनी के ही परिवार में जीजा और भतीजे की हत्या हुई थी.