छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी.

इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे.

बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल रामेन डेका के अभिभाषण से होगी.

इस सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा.

यह सत्र साय सरकार का दूसरा सत्र है. इससे पहले साय सरकार ने अपना पहला बजट 9 फऱवरी 2025 को पेश किया था.

जिसमें वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था.

इस बार बजट का आकार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है.

error: Content is protected !!