बीएसपी में करेंट से ठेका श्रमिक की मौत
रायपुर | संवाददाता: बीएसपी में हादसों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को एक ठेका श्रमिक की करेंट लगने से मौत हो गई है. 25 वर्षीय मृत ठेका श्रमिक का नाम जगदीश साहू है. इस बात की जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सतपथी ने दी.
बताया जा रहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के धमन भट्टी नंबर 6 में रखरखाव का काम चल रहा है. इस रखरखाव के काम का ठेका साई कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि इस धमन भट्टी को रखरखाव के लिये 6 अप्रैल से बंद कर दिया गया है.
मंगलवार को जब ठेका श्रमिक जगदीश साहू वेंल्डिंग का काम कर रहा था जब करेंट लगने से वह गिर पड़ा. उसके साथी उसे उठाकर उस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है तथा जांच चल रही है. घटना की जानकारी प्रबंधन को दे दी गई है.
गौरतलब है कि इसी भिलाई इस्पात संयंत्र में 12 जून को जहरीली गैस के रिसाव से 6 अधिकारी-कर्मचारियों की मौत हो गई थी तथा 40 के करीब गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जाहिर है कि एशिया के इस सबसे बड़े कारखाने में औद्योगिक दुर्घटना में मरने वालों का सिलसिला जारी है.