हर रविवार BSNL लैंडलाइन फ्री
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अगले रविवार से बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से मुफ्त में बात की जा सकेगी. यह सुविधा 21 अगस्त से हर रविवार देशभर के किसी भी मोबाइल तथा लैंडलाइन नंबर के लिये मुफ्त रहेगी. बीएसएनएल के लैंडलाइन से किसी ङई मोबाइल या लैंडलाइन नंबर पर चाहे वह किसी भी कंपनी का हो में अनचाहे समय तक बात हो सकेगी वह भी मुफ्त में.
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘बीएसएनएल के लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नेटवर्क पर देशभर में सभी रविवारों को अनलिमिटेड मुफ्त कॉल की जा सकेगी.’
Unlimited free Calling from BSNL Landline to any Network's Mobile & Landline on All Sundays on Pan India Basis w.e.f. 15th August 2016
— Manoj Sinha (@manojsinhabjp) 13 अगस्त 2016
यह योजना 15 अगस्त 2016 से लागू होगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी 15 अगस्त को दी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने ही पहली बार मोबाइल फोन में इनकमिंग कॉल को भी फ्रई किया था उसके बाद से अन्य कंपनियों को भी इसका पालन करना पड़ा. वर्तमान में बीएसएनएल ही है जिसने अपने मोबाइल में रोमिंग के समय भी इनकमिंग कॉल को फ्री करके रखा है.
ऐसा माना जाता है कि यदि बीएसएनएल न होता तो भारतीय बाजार में उपभोक्ताओँ को मोबाइल से बात करना महंगा पड़ता.