बाज़ार

बीएसएनएल मार्केट लीडर बनने को प्रयासरत

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल भारतीय मोबाइल मार्केट में पहला स्थान प्राप्त करने का प्रयास करेगी. कंपनी फिलहाल मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या के मामले में पाँचवे स्थान पर है लेकिन वह नेटवर्क विस्तार कर मार्केट लीड़र बनने का प्रयास कर रही है. कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी आर.के.उपाध्याय ने इस बाबत जानकारी दी है.

उपाध्याय ने डाइमेंशन डाटा के साथ बीएसएनएल की एंटरप्राइज क्लाउड सेवाएं शुरू करने के मौके पर कहा `कंपनी अपने नेटवर्क में करीब 1.5 करोड़ लाइनों का विस्तार कर रही है. विस्तार के अगले चरण में हम इंडस्ट्री में पहले नंबर तक पहुँचने की कोशिश करेंगे.’ पाँच सालों में यह पहला मौका है जब कंपनी नेटवर्क का विस्तार कर रही है.

अगर जीएसएम सेवा प्रदाता कंपनियों के निकाय सीआईओए से मिले आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल माह के अंत तक भारतीय मोबाइल मार्केट में बीएसएनएल के पास 9.71 करोड़ ग्राहकों के साथ 14.62 प्रतिशत हिस्सेदारी है, हालांकि कंपनी ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और केरल राज्यों में दूसरे स्थान पर है.

error: Content is protected !!