बीएसई के सूचकांक में बदलाव
मुंबई | समाचार डेस्क: बीएसई ने अपने स्मालकैप तथा मिडकैप सूचकांको में बदलाव किया है. इसके अलावा बीएसई के अन्य सूचकांको में भी परिवर्तन किया गया है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के स्मॉलकैप सूचकांक में कई कंपनियों को हटाकर उनकी जगह नई कंपनियों को शामिल किया जाएगा. बीएसई द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह बदलाव सोमवार 23 दिसंबर से प्रभावी होगा. बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक से बाहर होने वाली कंपनियों में शामिल हैं -पेन्नार इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोर एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड, विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड, वाईब्रांट डिजिटल लिमिटेड, नाटको फार्मा लिमिटेड, थंगामईल ज्वैलरी लिमिटेड, इन्नोवेंटिव इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पीवीआर लिमिटेड, प्लेथिको फार्माश्यूटिकल्स, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आउट ऑफ सिटी ट्रैवल सोल्यूशंस लिमिटेड और जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड.
स्मॉलकैप सूचकांक से बाहर होने वाली अन्य कंपनियों में शामिल हैं -कॉमेक्स टेक्न ोलॉजीज लिमिटेड, विशेष इंफोटकि्न क्स लिमिटेड, प्रतिभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वीसा स्टील लिमिटेड, ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड, तारा जेवेल्स लिमिटेड, दीपक नाइट्राइट लिमिटेड, रेडफोर्ड ग्लोबल लिमिटेड, रीसा इंटरनेशनल लिमिटेड, रुट्रॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, सनराइज एशियन लिमिटेड, सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड, बिन्नी मिल्स लिमिटेड और ओडिसी कॉर्प लिमिटेड.
इन कंपनियों की जगह सूची में शामिल होने वाली कंपनियों में हैं -नाहर स्पिनिंग, वेथ लिमिटेड, अलेंबिक लिमिटेड, मार्कसंस फार्मा लिमिटेड, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड, ट्राइडेंट लिमिटेड, एमटेक ऑटो लिमिटेड, कॉक्स एंड किंग लिमिटेड, इरा इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड, इंडियाबुल्स सिक्युरिटीज लिमिटेड, जुबिलैंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड, लैंको इंफ्राटेक लिमिटेड, प्रीज्म सीमेंट लिमिटेड, रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, फाइनेंशियल टेक्न ोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्स्पोर्ट्स लिमिटेड और स्क्नीडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड.
सूचकांक में शामिल होने वाली अन्य कंपनियों में हैं -युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड, ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड, रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड, गैलेंट इस्पात लिमिटेड, पराग शिल्पा इनवेस्टमेंट लिमिटेड, एक्रोटेक लिमिटेड, धनलीला इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड और न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड.
सूचकांक में शामिल होने वाली अन्य कंपनियों में हैं -स्टार फेरो एंड सीमेंट लिमिटेड, केडीजे होलीडेस्केप्स एंड रिजॉर्ट्स लिमिटेड, एसआरएस फाइनेंस लिमिटेड, रविने ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, सिनकॉम फार्मूलेशंस इंडिया लिमिटेड, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शालीमार प्रोडक्शंस लिमिटेड, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और गीतांजली जेम्स.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप सूचकांक में कई कंपनियों को हटाकर उनकी जगह नई कंपनियों को शामिल किया जाएगा. बीएसई द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह बदलाव सोमवार 23 दिसंबर से प्रभावी होगा. बीएसई मिडकैप सूचकांक से बाहर होने वाली कंपनियों में शामिल हैं वेथ लिमिटेड, एमटेक ऑटो लिमिटेड, कॉक्स एंड किंग लिमिटेड, इरा इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड, जुबिलैंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड, लैंको इंफ्राटेक लिमिटेड, मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड, प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड, रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड और स्क्नीडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड.
सूचकांक से बाहर होने वाली अन्य कंपनियों में हैं युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड, वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और गीतांजली जेम्स.
मिडकैप सूचकांक में शामिल होने वाली नई कंपनियों में हैं एमएमटीसी लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, नाटको फार्मा लिमिटेड, इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट लिमिटेड, पीवीआर लिमिटेड, आउट ऑफ सिटी ट्रैवल सोल्यूशंस लिमिटेड, रीसा इंटरनेशनल लिमिटेड, कैलाश ऑटो फाइनेंस लिमिटेड और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड.