भाई-बहन ने बड़ी मां को जिंदा जलाया
सरगुजा|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सरगुजा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अपनी ही बड़ी मां को भाई-बहन ने जिंदा जला दिया है. महिला की मौत होने के बाद भाई-बहन ने शव को घर से बाहर फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक घटना सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव की है.
बुधवार शाम को आरोपी बहन प्रभा विश्वकर्मा और भाई अमृत उर्फ चंठू ने अपने घर में पार्टी रखी थी.
पार्टी में प्रभा विश्वकर्मा ने अपने दोस्तों के साथ ही बड़ी मां भीनसरी विश्वकर्मा को भी बुलाया था.
पार्टी में जमकर शराब और मुर्गा परोसा गया था.
देर रात पार्टी खत्म हुई तो भीनसरी ने अपनी भतीजी प्रभा को फटकार लगाई कि गांव के लड़कों को घर में क्यों बुलाती है.
इस मुद्दे पर प्रभा नाराज हो गई. दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. इस बीच आवेश में आकर प्रभा ने अपनी बड़ी मां के सिर पर जलती हुई लकड़ी से हमला कर दिया.
सिर में गंभीर चोट लगने के कारण भीनसरी मौके पर ही बेहोश हो गई. उसके बाद प्रभा ने उसकी साड़ी में आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसके बाद भाई-बहन ने मिलकर शव को घर से बाहर फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव देखकर उसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस जांच के दौरान प्रभा गांव से फरार हो गई थी. भाई अमृत को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने प्रभा को राजपुर से गिरफ्तार कर लिया.