बोल्ट तीसरी बार विश्व 200 मीटर चैंपियन बने
मॉस्को | एजेंसी: ‘स्प्रिंट किंग’ नाम से मशहूर जमैका के महान एथलीट उसैन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2013 की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण लगातार तीसरी बार जीत लिया है. बोल्ट ऐसा करना वाले विश्व के पहले एथलीट बन गए हैं. बोल्ट ने शनिवार को आयोजित फाइनल में 19.66 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया.
इससे पहले बोल्ट ने 2009 में बर्लिन में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के 12वें संस्करण में 100 तथा 200 मीटर का खिताब जीता था. इसके बाद दाएगू में वह 2011 में 100 मीटर खिताब नहीं जीत सके थे, लेकिन 200 मीटर में उन्होंने बाजी मार ली थी.
जमैका के ही वारेन वीयर ने 19.79 सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि अमेरिका के कुर्टिस मिशेल ने 20.04 सेकेंड के साथ कांस्य जीता. बोल्ट ने बीते शनिवार को 100 मीटर स्पर्धा का भी स्वर्ण जीता था, और अब वह पुरुषों की 4 गुणा 100 मीटर रिले में भी पहला स्थान हासिल करते हुए इतिहास रचना चाहेंगे.
रोलिंस को 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण:
अमेरिका की ब्रियाना रोलिंस ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2013 की महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण जीत लिया है. रोलिंस ने 12.44 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. आस्ट्रेलिया की शैली पीयरसन को रजत मिला जबकि ब्रिटेन की टिफाने पोर्टर ने इस स्पर्धा का कांस्य जीता.
रूस के नाम महिला 4 गुणा 400 मीटर रिले का स्वर्ण:
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2013 की 4 गुणा 400 मीटर रिले (महिला) का स्वर्ण रूस ने जीता. रूसी महिलाओं ने तीन मिनट 20.19 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की विजेता टीम में यूलिया गुसचिना, तात्याना फिरोवा, केनिया रिजोवा और एंटोनिना क्रिवोशाप्का शामिल हैं. इस स्पर्धा का रजत अमेरिका और कांस्य ब्रिटेन ने जीता.
इथियोपिया की देफार ने जीता 5000 मीटर का स्वर्ण:
इथियोपिया की मेसेरेत देफार ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2013 की महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया है. देफार ने फाइनल मुकाबले में 14 मिनट 50.19 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि केन्या को रजत और इथियोपिया को ही कांस्य पदक मिला.
किपरोतिच ने जीता मैराथन स्वर्ण:
ओलम्पिक चैम्पियन युगांडा के स्टीफेन किपरोतिच ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2013 की मैराथन स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया. किपरोतिच ने इस रेस को जीतने के लिए दो घंटे 9 मिनट 51 सेकेंड समय लिया जबकि रजत और कांस्य पदक इथियोपिया के एथलीटों को मिला.