Bollyवुड ने मुश्किल घड़ी में साथ दिया
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिये कीकू शारदा ने बॉलीवुड को धन्यवाद दिया है. कुछ दिनों पूर्व ‘एमएसजी’ फिल्म के हीरो यानी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल कर लोगों का मनोरंजन करने के ‘जुर्म’ में गिरफ्तार किए गए हास्य अभिनेता कीकू शारदा ने समर्थन के लिए फिल्म इंडस्ट्री के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्हें इस इंडस्ट्री पर गर्व है.
कीकू यानी टीवी शो ‘कॉमेडी नाट्स विद कपिल’ की गोलमटोल लड़की ‘पलक’ पर गुरमीत उनके शिष्यों ने गुरु के अनुयायियों की भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज कराया था. कीकू को जमानत मिल गई है.
डेरा सच्चा सौदा के भक्त उदय सिंह की शिकायत पर 13 जनवरी को शो के सेट से ही कीकू को गिरफ्तार किया गया था.
उन पर शो ‘जश्न-ए-उम्मीद में’ गुरमीत राम रहीम जैसे कीमती परिधान पहनकर उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया था.
ऋषि कपूर, बोमन ईरानी, अनुराग कश्यप, ट्विंकल खन्ना, हुमा खान, वीर दास और सोनाक्षी सिन्हा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने पुलिस द्वारा कीकू शारदा की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की थी.
कीकू ने शनिवार को बॉलीवुड के प्रति आभार प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा, “इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद. यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है. मैं जिस उद्योग में हूं, मुझे उस पर गर्व है. मनोरंजन उद्योग का धन्यवाद.”
Thanks everyone for standing by me through this traumatic time. Means a lot. Thanks to my fraternity, am proud of the industry I’m in.
— kiku sharda (@kikusharda) 23-जनवरी-2016