बॉलीवुड दिलदार है: अमिताभ
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अमिताभ बच्चन ने कहा है बॉलीवुड दिलदार है तथा समाज की मदद करने में आगे रहता है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि समाज की मदद के लिए मनोरंजन-जगत हमेशा आगे आया है. उन्होंने कहा कि वह भी आम लोगों की तरह हैं, कोई खलनायक नहीं हैं. अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर की तरह अमिताभ देश के व्यथित किसानों के लिए कुछ करना चाहेंगे? इस पर 73 वर्षीय अभिनेता ने नए शो ‘आज की रात है जिन्दगी’ के शुभारंभ पर कहा, “मुझे पता है कि फिल्म उद्योग को अक्सर इन मामले में प्रमुखता में लाया जाता है और इन चीजों से दूर रहने पर आलोचनाएं भी की जाती हैं लेकिन यह सही नहीं है.”
उन्होंने कहा, “जब भी राष्ट्रीय संकट की स्थिति या कोई आपदा होती है तो हम हमेशा पहले आगे आते हैं.”
बिग-बी ने कहा कि वह समय याद कीजिए जब मनोरंजन-जगत जरूरतमंदों को समर्थन देने के लिए एकजुट होता रहा है.
उन्होंने कहा, “हम सेलिब्रिटी मैच खेलते हैं और यह अब भी हो रहा है. यहां बहुत से लोग हैं जो यह कर रहे हैं. हम खलनायक नहीं है. हमारे पास भी दिल है.”
अमिताभ ने हालांकि साझा किया कि वह समाज के लिए किए प्रयासों पर बात नहीं करना चाहते, इससे वे असहसज महसूस करते हैं.
बिग-बी ने बताया कि उन्होंने 50 किसान, जो आत्महत्या की कगार पर थे, उन्हें पैसे देकर उनकी मदद की है.
‘आज की रात है जिन्दगी’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर 18 अक्टूबर को होगा.