कलारचना

मां सबसे ताकतवार शब्द

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: मदर्स डे के अवसर पर फराह खान ने कहा है कि मां दुनिया का सबसे ताकतवर शब्द है. जूही चावला ने कहा है कि मां कहलाना एक खास अनुभूति है. बॉलीवुड की दिग्गज शख्सियतों ने रविवार को मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के प्रति आभार जताया.

महेश भट्ट ने कहा, “मेरी जिंदगी की शुरुआत सुबह उठकर अपनी मां के खूबसूरत चेहरे को प्यार करने से होती थी. उनकी मुस्कुराहट और उनकी छुअन की गर्माहट की स्मृति उनके निधन के बाद भी जीवित है.”

शूजीत सरकार, “मदर्स डे की शुभकामनाएं.”

करण जौहर, “मां-बेटे का संबंध रिश्तों का ‘शोले’ है. मदर्स डे की शुभकामनाएं.”

माधुरी दीक्षित, “सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं.”

फराह खान, “मां..दुनिया का सबसे ताकतवर शब्द. मदर्स डे की शुभकामनाएं.”

रेसुल पूकुट्टी, “सभी मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं. मेरे लिए वे भगवान के समान हैं.”

दीया मिर्जा, “मदर्स डे की शुभकामनाएं मां. मैं हूं, क्योंकि आप हैं. मेरी पथ प्रदर्शक होने के लिए धन्यवाद.”

प्रीटी जिंटा, “हर दिन मदर्स डे है, फिर भी आज का दिन खास है क्योंकि मुझे शिमला में अपनी मां के साथ समय बिताने का मौका मिलता है.”

जूही चावला, “कोई भी महिला मां बन सकती है, लेकिन मां कहलाना एक खास अनुभूति होती है. मदर्स डे की शुभकामनाएं.”

सोनाली बेंद्रे, “मैं और मेरी आई..मदर्स डे की शुभकामनाएं!”

अर्जुन रामपाल, “मेरी मां, मेरा जीवन, गुरु, हृदय, सबसे अच्छी मित्र, मेरी सबकुछ. आपको प्यार. धन्यवाद.”

error: Content is protected !!