‘उड़ता पंजाब’ बैन नहीं
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बैन होने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने एक के बाद एक लगातार ट्वीट करके खुलासा किया है कि जांच समिति ने फिल्म को संशोधन समिति के पास भेजा है. फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने की अनुमति नहीं दी है. फिल्म के सह-निर्माता फिल्मकार अनुराग कश्यप ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फिल्म पर प्रतिबंध की सभी अफवाहों का खंडन किया.
And due process takes it own time so please abstain for spreading a BAN rumour. There is nothing to speak on the subject as of now.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) 28 मई 2016
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म तभी प्रतिबंधित होती है, जब जांच, पुनरीक्षण और एफसीएटी तीनों के प्रमाण नहीं मिलते और तब आप सर्वोच्च न्यायालय जाते हैं.”
A film is banned only when examining, revising and FCAT all three refuse certificate . And then you fight it out in Supreme Court
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) 28 मई 2016
उन्होंने लिखा, “कृपया प्रतिबंध की अफवाहों से दूर रहें. अभी तक इस विषय पर कुछ नहीं कहा गया है. रिकॉर्ड के लिए ‘उड़ता पंजाब’ प्रतिबंधित नहीं है. जांच समिति द्वारा संशोधन करने का फैसला टाल दिया गया है.”
For the record ,"Udta Punjab" is not banned. The examining committe has deferred the decision to Revising and due process is on.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) 28 मई 2016
खबरों के मुताबिक, देश के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड या भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अश्लील शब्दावली का उपयोग होने का हवाला देते हुए फिल्म रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया है.
फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार हैं. इसमें पंजाब में नशे की समस्या को दशार्या गया है कि किस तरह युवा इसकी चपेट में आते हैं.
बालाजी मोशन पिक्च र्स लिमिटेड के सीईओ अमन गिल ने कहा, “फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर कोई प्रतिबंध नहीं है. जांच समिति ने निर्णय संशोधन समिति के पास भेजा है, जिसकी प्रक्रिया जारी है.”