निकाय चुनावः भाजपा ने जारी की पहली सूची
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
जारी सूची में भाजपा ने गरियाबंद नगर पालिका और रायगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष, पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
भाजपा की ओर से जारी सूची में गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष सहित जिले के पांच नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान किया है.
गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रशांत मानिकपुरी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है.
वहीं राजिम नगर पंचायत में महेश यादव, फिंगेश्वर नगर पंचायत में उत्तम राजवंशी, कोपरा नगर पंचायत में रूपनारायण साहू, छुरा नगर पंचायत में लुकेश्वरी निषाद एवं देवभोग नगर पंचायत में अनिता विकास उपाध्याय को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया गया है.
इसी तरह राजनांदगांव जिले से भी भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी है.
पार्टी ने छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए अजय पटेल और लाल बहादुर नगर पंचायत के लिए देवेंद्र साहू को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है.
इसके अलावा डोंगरगढ़ नगर पालिका के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया गया है.
वहीं रायगढ़ जिला में भाजपा ने 3 नगर पंचायतों के अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
जिसमें किरोड़ीमलनगर नगर पंचायत, घरघोड़ा नगर पंचायत और लैलूंगा नगर पंचायत शामिल है.
किरोड़ीमल नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए सुनीता मोहन विश्वकर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
साथ ही 15 वार्डों के लिए पार्षद उम्मीदवार के नामों की सूची जारी की है.
वहीं घरघोड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए सुनील सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है.
इसी तरह लैलूंगा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के कपिल सिंघानिया को प्रत्याशी बनाया गया है.