पाकिस्तान में मोटरसाइकल विस्फोट, 13 मरे
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में सोमवार आरएऐ बाजार में हुए एक विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई तथा 18 घायल हो गए. मारे जाने वालों में से 6 सेना के जवान तथा 7 नागरिक थे. विस्फोट पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के नजदीक हुआ. घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट के प्रभाव से आसपास के नजदीकी इमारतों की खिड़कियां टूट गई हैं. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह फियादीनी हमला था. घटना स्थल पर से हमलावरों के शव भी बरामद हुए हैं.
सेना के अधिकारी ने आगे बताया कि हमला सुबह के 7.45 बजे हुआ जब बच्चे स्कूल जा रहे थे. इन्होंने बताया कि हमला एक मोटरसाइकल के द्वारा किया गया है.
तहरीक-ए-तालिबान की पाकिस्तानी शाखा द्वारा हमले की जिम्मेवारी ली गई है. उन्होंने इसे 2007 में रावलपिंडी के लाल मस्जिद पर सेना द्वारा छापेमारी का प्रतिशोध बताया है.
यह विस्फोट खैबरपख्तूनख्वाह प्रांत के बन्नू जिले में रविवार को हुए हमले के एक दिन बाद हुआ है जिसमें 20 से अधिक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी और 38 घायल हो गए थे.