काबुल में विस्फोट
काबुल | समाचार डेस्क: काबुल हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार के पास सोमवार को एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
अलजीजरा के अनुसार, अफगान पुलिस के सूत्र ने कहा कि विस्फोट में एक कार बम का उपयोग किया गया. विस्फोट काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर हुआ.
हमले में लोगों के हताहत होने की खबर है, लेकिन हताहतों की संख्या के बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, ऐसा लगता है कि बख्तरबंद कारों के एक काफिले को निशाना बना कर यह विस्फोट किया गया है. पिछले हफ्ते काबुल में कई धमाके हुये हैं जिसमें 50 के करीब लोग मारे गये थे.