लीबिया की कोर्ट में ब्लास्ट
त्रिपोली: लीबिया के बेनगाजी शहर में 1200 कैदियों के जेल से फरार हो जाने की घटना एक दिन बाद रविवार रात यहां एक न्यायालय में बम विस्फोट हुआ. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह जानकारी सुरक्षा कार्यों से जुड़े सूत्रों ने दी.
बेनगाजी के उत्तरी हिस्से में स्थित न्यायालय में हुए विस्फोट की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी.इस आवाज से शहर के कई हिस्से हिल गये. माना जा रहा है कि यह विस्फोट विद्रोहियों ने किया होगा.
शनिवार को जेल तोड़ने की बड़ी घटना सामने आई थी जब शहर के कुफिया कारावास से 1200 कैदी फरार हो गए थे. इनमें से ज्यादातर पर गंभीर मामले चल रहे हैं. बाद में कुछ को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था.