जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका
जबलपुर | समाचार डेस्क: जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करीब 30 धमाके हुये हैं. जिससे 20 के घायल होने की खबर है. करीब 50 आग बुझाने वाली गाड़िया मौके के लिये रवाना हो गई है. अभी भी कुछ लोगों के आग में फंसे होने की आशंका है.
जबलपुर के खमरिया स्थित सेना के आयुध फैक्ट्री में शनिवार को कई धमाके हुये. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. सेना ने आयुध फैक्ट्री जाने के रास्तों को बंद कर दिया है.
खमरिया आयुध फैक्ट्री का निर्माण 1942 में हुआ था. यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है. यहां पर सेना के लिये विस्फोटक तथा उससे जुड़े पुर्जों का निर्माण किया जाता है.