भाजपा का संकल्प पत्र जारी, दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500
नई दिल्ली|डेस्कः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. जिसमें भाजपा ने महिलाओं के लिए खास घोषणाएं की हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए इसे विकसित दिल्ली की नींव बताया है.
उन्होंने दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया है. इसी तरह गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही दिल्ली की गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी देने के साथ ही होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी.
जेपी नड्डा ने कहा है कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य सुशासन, गरीबों का कल्याण, महिला सम्मान, मजदूर वर्ग को मजबूत करना, किसानों और युवाओं का सशक्तिकरण करना है. इसीलिए संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
उन्होंने संकल्प पत्र में कहा है कि सरकार बनते ही महिलाओं की समृद्धि के तहत 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह पहली कैबिनेट में ही पारित हो जाएगा. भाजपा का वादा निभाने का रिकॉर्ड अव्वल रहा है. इसके साथ ही दिल्ली में जो योजनाएं वर्तमान में चल रही हैं वह भाजपा की सरकार आने के बाद भी जारी रहेंगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे. गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के साथ 6 पोषण किट भी दिए जाएंगे. इसी तरह 60-70 साल के बुजुर्गों के मिलने वाली पेंशन 2000 को बढ़ाकर 2500 की जाएगी.
उन्होंने कहा कि विधवा, दिव्यांगों और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 3000 रुपए पेंशन मिलेगी. इसके अलावा दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में अटल कैंटीन योजना के तहत गरीबों को 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है.
भाजपा ने दिल्ली की 70 सीटों में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बाकी दो सीटें बुराड़ी और देवली को सहयोगी दलों जनता दल(यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी हैं.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ 5 फरवरी को मतदान होंगे और 8 फरवरी को मतगणना है.