भाजपा धर्म के आधार पर न बांटे देश को: दिग्विजय
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा नेता देश को धर्म के आधार पर न बांटे.
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री ने एक समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए साक्षात्कार में कहा था कि वे हिंदू राष्ट्रवादी हैं. इसके साथ ही 2002 के दंगों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा था कि यह मेरा केस नहीं है और मुझे तभी अपराधबोध होगा जब मैंने कुछ गलत किया हो.
दिग्विजय ने ट्विटर पर सवाल पूछा है, `क्या हमें हिंदू राष्ट्रवादी या मुस्लिम राष्ट्रवादी या सिख राष्ट्रवादी या इसाई राष्ट्रवादी होने के बजाय राष्ट्रवादी भारतीय नहीं होना चाहिए?’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में संघ को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि `इस महान राष्ट्र को सावरकर और जिन्ना की तरह धर्म के आधार पर न बांटो. वे दोनों दो राष्ट्र के सिद्धांत के जनक थे’.
दिग्विजय ने अपने ट्वीटों में पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला युसुफज़ई का नाम लेते हुए हर प्रकार के कट्टरवाद की निंदा की और कहा कि मलाला को बधाई कि वह वैश्विक साक्षरता का प्रतीक बन गई है.