छत्तीसगढ़दुर्ग

पैसे देकर भीड़ जुटा रही भाजपा

दुर्ग | एजेंसी: दुर्ग में नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंचने के लिए पैसे बांटते हुए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है.

इसकी निंदा करते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि चंद उद्योगपतियों के पैसों से भाजपा भीड़ जुटाने का प्रयास कर रही है. इससे ‘मोदी लहर’ की असलियत उजागर हो गई है.

उन्होने ने कहा कि दरअसल पूरे देश में मनरेगा, स्मार्ट कार्ड, वनाधिकार नियम जैसे जनकल्याणकारी कानूनों को लागू किए जाने के कारण कांग्रेस के प्रति जबर्दस्त जनसमर्थन है. इससे बौखलाई भाजपा ने अब पैसे बांटने की रणनीति अपनाई है, जो निंदनीय है.

त्रिवेदी ने कहा कि मोदी की घमंड भरी जहरीली बातों को सुनने के लिए कोई नहीं जाता है, इसलिए भाजपा ने पैसे बांटकर मोदी की सभा को सफल बनाने की रणनीति बनाई, लेकिन उसे यह भी भारी पड़ा. उन्होंने कहा कि दुर्ग में तीन भाजपा कार्यकताओं को पैसे बांटते पकड़े जाने से भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे ‘मोदी लहर’ बता रही है, वह कहीं नहीं है. उसका यह दुष्प्रचार ‘इंडिया शाइनिंग’ की तरह चमक खो देगी.

error: Content is protected !!