पास-पड़ोस

BJP लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही: नीतीश

पटना | समाचार डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक संकट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा को यही करना है, तो संविधान से 10वीं अनुसूची को हटा देना चाहिए.

पटना में रविवार शम को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के होली मिलन समारोह में भाग लेने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, “इस तरह से अगर दल-बदल राजनीति को प्रोत्साहित करना है, तो संविधान से 10वीं अनुसूची को हटा देना चाहिए. दल-बदल को लेकर बने कानून को भी खत्म कर देना चाहिए.”

भाजपा पर उत्तराखंड में विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए नीतीश ने कहा कि पार्टी आधारित संसदीय लोकतंत्र का इससे बड़ा कोई मजाक नहीं हो सकता. भाजपा संविधान के खिलाफ काम कर रही है, जिसे जायज नहीं ठहराया जा सकता.

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में सत्तारुढ़ कांग्रेस के नौ विधायक भाजपा के साथ मिल गए हैं. इसके बाद वहां के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को 28 मार्च तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है.

error: Content is protected !!