ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

बीजेपी नेता बिधूड़ी के बिगड़े बोल, कांग्रेस ने बोला हमला

नई दिल्ली | डेस्क: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की बदजुबानी को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रही है. इस मसले पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है.

शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए जिन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, उनमें रमेश बिधूड़ी का भी नाम है. उन्हें बाजपा ने कालकाजी से टिकट दिया गया है.

दक्षिणी दिल्ली से दो बार के भाजपा सांसद बिधूड़ी ने 2023 में तत्कालीन बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के बारे में भरी संसद में बिधूड़ी ने असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर काफ़ी हंगामा मचा था. उसके बाद बिधूड़ी को पार्टी ने लोकसभा की टिकट नहीं दी थी. लेकिन कल उन्हें पार्टी ने टिकट दी और बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर कथित अश्लील टिप्पणी करते हुए मर्यादा की सीमा लांघ दी.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के भाषण का एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “ऊपर से नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे.”

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो बयान जारी कर बिधूड़ी के बयान को बेहद शर्मनाक बताया.

उन्होंने कहा, “यह बीजेपी का असली चेहरा है. इस महिला विरोधी भाषा और सोच के जनक खुद पीएम मोदी हैं, जो ‘मंगलसूत्र’ और ‘मुजरा’ जैसे शब्द बोलते हैं. इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें रमेश बिधूड़ी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसमें वो कथित तौर पर बिहार की सड़कों और हेमा मालिनी को लेकर दिए गए लालू प्रसाद यादव के बयान का ज़िक्र कर रहे हैं.

इसी बयान में बिधूड़ी ने आगे बोलते हुए बेहतरीन सड़क बनाने का वादा किया और इस बीच प्रियंका गांधी के बारे में आपत्तिजनक बात कही.

error: Content is protected !!