भाजपा का मानदंड दोहरा : दिग्विजय
नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर दोहरे मानदंड रखने का आरोप लगाया है. यह आरोप भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उस बयान के बाद लगाया गया है जिसमें उन्होंने भारत में मंदिरों से ज्यादा शौचालयों को प्राथमिकता देने की बात कही थी.
मोदी ने बुधवार को कॉलेज छात्रों को संबोधित करते हुए कई भारतीयों के घर में आज भी शौचालय की सुविधा न होने पर अफसोस जाहिर किया था.
मोदी ने कहा था, “मेरी छवि हिंदुत्व की है लेकिन मैं मेरी वास्तविक सोच बताउंगा. मैंने अपने राज्य में कहा है, ‘पहले शौचालय, फिर देवालय’.”
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह भाजपा के दोहरे मानदंड का एक और उदाहरण है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को अप्रैल में भाजपा की आलोचना तब झेलनी पड़ी थी जब उन्होंने मंदिर से ज्यादा शौचालय को महत्व देने की बात कही थी.
रमेश ने कहा था, “हम कितने मंदिरों में जाते हैं, यह मायने नहीं रखता, हमें मोक्ष की प्राप्ति नहीं होने वाली. हमें सफाई और शौचालय को प्राथमिकता देने की जरूरत है.”
उनके इस बयान पर भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा था कि इस तरह के बयान धर्म और विश्वास की उत्कृष्ट संरचना को नष्ट कर देंगे.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकताओं ने उस वक्त रमेश के आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था.
गौर तलब है कि अब जबकि मोदी ने वही उदाहरण दिया है तो विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल खामोश हैं.