राष्ट्र

फ्लाइओवर त्रासदी की CBI जांच हो: BJP

कोलकाता | समाचार डेस्क: भाजपा ने शुक्रवार को कोलकाता फ्लाइओवर दुर्घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. गुरुवार को हुई इस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई. भाजपा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और विपक्ष के बीच भ्रष्ट गठजोड़ उजागर हुआ है.

संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं को बताया, “यह उन भ्रष्टाचारियों का काम है, जिनका बचाव सरकार कर रही है. तृणमूल कांग्रेस ओर वाम पार्टी के बीच भ्रष्टचार का गठजोड़ उजागर हो गया है.”

नकवी ने कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर उन धोखेबाजों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो विवेकानंद रोड फ्लाइओवर बनाने हेतु मिले अनुबंध की धांधली में शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा, “यह साफ जाहिर है कि यह अनुबंध किसी प्रतिबंधित कंपनी को दिया गया और काम समय पर पूरा नहीं हुआ. हमने इस दुर्घटना के पूरे मामले में सीबीआई की जांच की मांग की है.”

फ्लाइओवर का शिलान्यास 2008 में हुआ था और इसका निर्माण कार्य 2009 में शुरू हुआ था.

इसका निर्माण कार्य 2010 तक पूरा होना चाहिए था, लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!