सभी नगर निगमों में भाजपा को बढ़त
भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना बुधवार को जारी है. प्रारंभिक तौर पर चारों नगर निगमों में महापौर पद पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे चरण में 11 नगरीय निकायों में 31 जनवरी को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, बुधवार को पहले डाक मतपत्रों की मतगणना हुई.
इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से गिनती शुरू हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, चारों नगर पालिक निगमों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा में महापौर के पद पर भाजपा के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. इसी तरह पांच नगर परिषद और पालिका में से चार में भाजपा को बढ़त है.
तीसरे चरण में 31 जनवरी को चार नगर पालिक निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर व छिंदवाड़ा और सात नगर पालिका व नगर परिषदों में मतदान हुआ था. नौ नगर निकाय में जहां जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान हुआ था, वहीं पालिका परिषद हरदा तथा नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए मतदान हुआ था.