बिल क्लिंटन ने रुकवाई डॉक्यूमेंटरी फिल्म!
लॉस एंजेलिस | मनोरंजन डेस्क: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपने जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म को रुकवा दिया है. इसका कारण बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन अमरीका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में बिल क्लिंटन अपने जीवन के विवादित पक्ष को फिर से अमरीकी जनता को याद दिलाना नहीं चाहतें है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रहते बिल क्लिंटन पर अपने कार्यालय में मोनिका लेवनस्की के साथ रास लीला रचाने का आरोप लगता रहा है. यहां तक की बात महाभियोग तक पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि इसी को न दिखाने के लिये बिल क्लिंटन का फिल्मकार मार्टिन स्कॉरसेस से सहमति नहीं बन पाई. इसी कारण से पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर आधारित हॉलीवुड फिल्मकार मार्टिन स्कॉरसेस की डॉक्यूमेंटरी फिल्म आपसी विवाद के कारण ठप हो गई है. वेबसाइट ‘एनवाईटाइम्स डॉट कॉम’ के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि 2016 में अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन खड़ी हो सकती हैं, ऐसे में उनके पति बिल क्लिंटन चाहते हैं कि उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म में दिखाई गई बातें हिलेरी की राष्ट्रपति पद की दावेदारी में बाधा न बनें. जबकि फिल्मकार मार्टिन फिल्म में किसी तरह की काट छांट के लिए राजी नहीं हैं.
क्लिंटन और मार्टिन के बीच जारी गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर एक प्रवक्ता ने इन अफवाहों को गलत बताया.
एचबीओ समर्थित डॉक्यूमेंटरी के ठप हो जाने पर जहां मार्टिन ने कोई टिप्पणी नहीं की, वहीं एचबीओ के एक प्रतिनिधि ने बताया, “यह अभी प्रदर्शित नहीं हो रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि फिल्म बंद कर दी गई है.”