सेंट्रल जेल के अधीक्षक निलंबित
बिलासपुर | संवाददाता: बिलासपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक को आज सरकार ने निलंबित कर दिया है. राज्य के डीजीपी जेल गिरधारी नायक ने इस मामले की प्राथमिक जांच के बाद जेल अधीक्षक एस के मिश्रा को निलंबित कर दिया है.
गौरतलब है कि बिलासपुर सेंट्रल जेल से गुरुवार की देर रात दो बंदी फरार हो गये थे. बंदी कौशल गंधर्व व राजू सिंह गंधर्व दोनों 19 वर्ष 11 जनवरी 2013 को अपहरण व अनाचार के आरोप में चालान के बाद जेल लाए गए थे. दोनों बंदी गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम कारीआम के रहने वाले हैं. जेल प्रशासन ने इन्हें बैरक नंबर 9 में रखा था. पुलिस के अनुसार दोनों बंदी इसी बैरक के टायलेट की खपरैल छत को तोड़ कर फरार हो गये थे.
इस मामले में जांच के बाद शनिवार को बिलासपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक एस के मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मौके पर तैनात प्रहरी व गार्ड इंचार्ज को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. साथ ही जेलर व चक्कर इंचार्ज को नोटिस दिया गया है.
इधर फरार बंदियों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्दी ही दोनों बंदियों को गिरफ्तार कर लेगी.