चंपक क्रिएटिव चाइल्ड कांटेस्ट में बिलासपुर की छात्रा
बिलासपुर | अब्दुल असलम: बच्चो की पत्रिका चंपक पत्रिका दवारा देश के 100 से अधिक शहरो के 500 से अधिक स्कूलों में पिछलो दिनों आयोजित ड्राइंग कांटेस्ट कराया गया था.
वाइल्ड कार्ड ट्रोपिक था “माय तीथकान फाइट एनी जर्म अटैक ढिशूम ढिशूम. ” जिसमे देश के १ लाख से अधिक स्कूली बच्चो ने भाग लिया था. जिसमे बिलासपुर गणेश नगर निवासी अब्दुल रहीम की पुत्री रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की 7वी कक्षा की छात्रा अलफ़िशा फ़रहीन का चयन डेल्ही में आयोजित फाइनल राउंड के लिए हुआ है.
२६ अप्रैल को दिल्ही के सुभाष चन्द्र स्टेडियम में देश भर के चयनित बच्चे भाग लेंगे. अलफ़िशा फ़रहीन की इस उपलब्धि पर स्कूल और परिजनों में गौरवित है.
बचपन से होनहार अलफ़िशा ने केजी वन से हर कक्षा में प्रथम के साथ पास किया है साथ ही खेल कूद सहित ड्राइंग और पेंटिंग में भी महारत हासिल की है