पास-पड़ोस

बिहार: रणवीर सेना के पूर्व प्रमुख की हत्या

आरा | समाचार डेस्क: बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते रणवीर सेना के पूर्व कमांडर की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के पूर्व कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, भौरोडीह गांव निवासी विनोद पांडेय अपने घर से बाहर कहीं जाने के लिए निकले थे, तभी पांच-छह अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

चरपोखरी के थाना प्रभारी कुंवर प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर चरपोखरी थाना में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गुप्ता ने कहा कि पांडेय रणवीर सेना का पूर्व कमांडर था और उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज थे. हत्या के बाद से गांव में तनाव है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

error: Content is protected !!