राष्ट्र

सीएम मांझी को पार्टी ने निकाला

पटना | एजेंसी: जदयू ने एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इससे पहले जीतन राम मांझी ने अपना बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी के निर्देश पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था. बिहार में गहराते राजनीतिक संकट के बीच सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड ने सोमवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने यह जानकारी दी, जो पूर्व मुख्यमंत्री व एक बार फिर पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार के करीबी समझे जाते हैं.

उन्होंने बताया, “जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए मांझी को निष्कासित कर दिया.”

नीतीश को शनिवार को एक बार फिर जदयू के विधायक दल का नेता चुन लिया गया था.

श्रवण ने कहा कि पार्टी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को भी इस बारे में सूचित किया है कि मांझी को जदयू से निष्कासित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया, “मांझी अब जदयू के साथ नहीं है. यह तय है.”

मांझी सोमवार को दिल्ली से यहां पहुंचे. उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और इस्तीफा न देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. उल्लेखनीय है कि 20 मार्च से बिहार विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने वाला है.

error: Content is protected !!