मधेपुरा: FB Whatsapp पर नकेल कसी
मधेपुरा | समाचार डेस्क: बिहार के मधेपुरा में प्रशासन ने फेसबुक ग्रुप तथा वाट्सअप ग्रुप पर नकेल कसना आरंभ कर दिया है. मधेपुरा कलेक्टर के मंगलवार के एक आदेश के मुताबिक ज़िले के लोगों द्वारा बनाए जाने वाले किसी भी व्हाट्सअप ग्रुप में ज़िला प्रशासन के मॉनिटरिंग यूनिट के नंबर को जोड़ना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने वाले व्हाट्सअप ग्रुप पर कार्रवाई की जायेगी.
ज़िले के लोगों द्वारा संचालित फेसबुक ग्रुप को भी मधेपुरा मॉनिटर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने को कहा गया है.
प्रशासन के मुताबिक दशहरा और मुहर्रम के दौरान सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाई गयी और भविष्य में इस पर नज़र रखने के लिए ये आदेश जारी किया गया है.
मधेपुरा प्रशासन ने सोशल मीडिया पर नज़र रखने के लिये जो मॉनिटरिंग टीम बनाई है उसमें अपर पुलिस अधीक्षक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, आईटी मैनेजर, पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एक सिपाही को रखा गया है.
प्रशासन का कहना है कि मधेपुरा जिला के बिहारीगंज प्रखंड में दशहरा एवं मुहर्रम के अवसर पर हुये सांप्रदायिक तनाव के समय पाया गया था कि फेसबुक तथा वाट्सअप के माध्यम से अफवाहों को फैलाया गया था.