पास-पड़ोस

बिहार में बिजली गिरी 21 की मौत

पटना | एजेंसी: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 21 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों की मौत के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. रविवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आकाशीय बिजली से औरंगाबाद जिले में छह, बांका में पांच, जमुई में तीन, सुपौल में दो लोगों की और भोजपुर, कटिहार, पटना, गया और रोहतास जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए.

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “आकाशीय बिजली गिरने से औरंगाबाद में शनिवार की शाम मैंदान में खेल रहे चार बच्चों और रविवार को धान लगा रहे दो किसानों की मौत हो गई.”

रविवार को सुपौल में एक निजी विद्यालय परिसर में बिजली गिरने से प्रचार्य सहित दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

बिहार में मानसून सत्र के दौरान आकाशीय बिजली गिरना सामान्य है.

error: Content is protected !!