पास-पड़ोस

बिहार में बच्चों की तस्करी के खिलाफ अभियान

पटना | एजेंसी: बिहार में 2015 में बाल तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जायेगा. बिहार पुलिस ने गुरुवार को बच्चों की तस्करी के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया. एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को ‘ऑपरेशन महावीर’ नाम दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरविंद पाण्डेय ने कहा, “हमने मानव तस्करी के शिकार बच्चों का पता लगाने और उन्हें मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन महावीर शुरू किया है.”

उन्होंने कहा कि पुलिस 2015 को बाल तस्करी वर्ष के रूप में मनाएगी.

सभी 38 जिलों में एक पुलिस टीम तैयार की गई है. ये टीमें बच्चों की तस्करी में शामिल गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी.

पुलिस लापता बच्चों का पता लगाने के लिए ईंट-भट्टों, सड़क किनारे बने होटलों, बाजारों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर बारीकी से नजर रखेगी.

अक्टूबर 2014 में बिहार सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि राज्य में लापता हुए बच्चों में से 2,241 बच्चों को बचा लिया गया था, जबकि 617 बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!