पास-पड़ोस

बिहार: बाढ़ में 2 मरे, 4 लाख प्रभावित

पटना | एजेंसी: बिहार में बाढ़ के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई है और लगभग चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी.

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने कहा कि दोनों मौतें बाढ़ प्रभावित सहरसा जिले में हुई हैं.

व्यासजी ने कहा, “विभिन्न जिलों में मिलाकर लगभग 3.94 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसमें दो लाख लोग सहरसा के शामिल हैं.”

व्यासजी ने कहा कि कोसी नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

उन्होंने कहा कि अभी तक बाढ़ प्रभावित सहरसा, सुपौल, दरभंगा और गोपालगंज जिलों में 37,000 लोगों को खाली कराया गया है. उन्होंने कहा, “लगभग 3,000 लोग इन जिलों में 75 राहत शिविरों में रह रहे हैं.”

पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कोसी, गंडक और बागमती नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

व्यासजी ने कहा, “हमने हाई अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि उत्तर बिहार की प्रमुख नदियां, खासतौर से कोसी, गंडक, कमला बालन और बागमती, नेपाल में अपने जलागम क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा पैदा किए हुए हैं.”

राष्ट्रीय आपदा कार्य बल और राज्य आपदा कार्य बल की एक दर्जन से अधिक टीमें बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात हैं.

व्यासजी ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने के लिए कहा है.

error: Content is protected !!