बिहार चुनाव: 19 करोड़ रुपये बरामद
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: बिहार चुनाव के पहले चरण के ठीक एक दिन पहले 19 करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं. निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी है. बिहार के मुजफ्फरपुर 13 करोड़ रुपये कैश बरामद हुये हैं. इस धन का कोई हिसाब नहीं मिल पा रहा है. ऐसी आसंका जताई जा रही है कि इसका उपयोग चुनाव में होना था. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पूर्व रविवार को 13 व्यक्तियों के पास से लगभग 19 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं.
निर्वाचन आयोग ने यहां जारी एक बयान में कहा, “आयकर अधिकारियों ने आयोग को सूचित किया है कि तलाशी के बाद दिल्ली और बिहार के मुजफ्फरपुर में लगभग 19 करोड़ रुपये की बेहिसाबी धनराशि बरामद हुई है.”
आयोग ने कहा कि पांच करोड़ रुपये से अधिक राष्ट्रीय राजधानी में नौ व्यक्तियों के पास से और 13.75 करोड़ रुपये मुजफ्फरपुर में चार व्यक्तियों के पास से बरामद हुए हैं.
निर्वाचन आयोग ने आयकर विभाग को निर्देश दिया है कि बिहार चुनाव से संबंधित हवाला कारोबार पर पिछले महीने एक टीवी चैनल द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन पर कार्रवाई करे.
बयान में कहा गया है कि बेहिसाबी धनराशि के स्रोत के बारे में पता लगाने के लिए जांच जारी है.
बयान में कहा गया है, “मौजूदा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चिन्हित और संदिग्ध हवाला संचालकों पर अधिकारी नजर रखे हुए हैं.”