राष्ट्र

कोर्ट परिसर मे विस्फोट, 3 मरे, 6 घायल

आरा | एजेंसी: बिहार के आरा में हुए बम विस्फोट से तीन जाने जा चुकी है. जबकि 6 से अधित जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि बिहार के भोजपुर जिले के आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक व्यक्ति घायल हो गए हैं. मृतकों में पुलिस का एक जवान भी शामिल है.

पुलिस के अनुसार, आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में सुबह लगभग 11.30 बजे एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए.

आरा के अनुमंडल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना में घायल एक सिपाही अमित कुमार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.

घटना में मारे गए तीसरे व्यक्ति को एक विचाराधीन कैदी बताया गया है.

कुमार ने बताया कि घायलों को आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने यहां मीडिया से कहा कि मृतक महिला ही बम लेकर परिसर में दाखिल हुई थी और वह बम फट गया. मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

पांडे ने कहा, “पुलिस ने महिला के शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है.”

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना में आठ से 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर है.

भोजपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा न्यायालय परिसर को सील कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना पर एक रपट मांगी है.

error: Content is protected !!