पास-पड़ोस

बिहार में आप प्रत्याशी पर हमला

बिहारशरीफ | एजेंसी: बिहार के नालंदा संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार प्रणव प्रकाश पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

आप ने इस हमले के लिए राज्य में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) को जिम्मेदार बताया है.

पुलिस के अनुसार रविवार शाम जब प्रकाश चुनाव प्रचार से लौट रहे थे तब बिन्द थाना के उतरथू गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान प्रकाश की जमकर पिटाई की गई.

आप की बिहार इकाई के संयोजक सोमनाथ त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि उन्हें घायल अवस्था में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

इस बीच, आप के कार्यकर्ताओं ने इस हमले के पीछे सतारूढ़ जद (यू) का हाथ होने का आरोप लगाया है. आप ने नालंदा के पुलिस अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरित करने की भी मांग की है.

error: Content is protected !!