बिहार: छठ घाट की सफाईं करते 5 बच्चे डूबे
सहरसा | समाचार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में मंगलवार को छठ घाट की सफाई के दौरान 5 बच्चें तालाब में डूबकर मारे गये हैं. वहीं, 2 बच्चे लापता बताये जा रहें हैं. मामला बिहार के सहरसा के सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार, सुलिंदाबाद गांव में सुबह गांव के लोग छठ पर्व के लिए एक तालाब में घाट की सफाई करने गए थे. इसी दौरान सात बच्चे तालाब की गहराई में उतर गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लापता बच्चों की खोज के लिए गोताखोर लगाए गए हैं. मृतकों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. छठ पूजा को बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है ऐसे में ठीक उसके पहले सात परिवारों में मातम छा गया है.