ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

महाराष्ट्र चुनाव: भूपेश, टीएस बनाए गए कांग्रेस आब्जर्वर

रायपुर | संवाददाता: महाराष्ट्र चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है.

पार्टी ने भूपेश बघेल को विदर्भ क्षेत्र का वरिष्ठ आब्जर्वर बनाया है. उनके साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उमंग सिंघार को जिम्मेवारी दी गई है.

भूपेश बघेल Bhupesh Baghel
भूपेश बघेल

वहीं टीएस सिंहदेव को पश्चिमी महाराष्ट्र का वरिष्ठ आब्जर्बर बनाया गया है. उनके साथ एमबी पाटिल को भी यह जिम्मेवारी दी गई है.

कांग्रेस पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई और कोंकण की जिम्मेवारी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डॉक्टर जी परमेश्वरा को सौंपी गई है. वहीं मराठवाड़ा का जिम्मा सचिन पायलट और उत्तम कुमार रेड्डी को सौंपी गई है.

उत्तर महाराष्ट्र में डॉक्टर सैय्यद नासिर हुसैन और डॉक्टर अनुसूइया सिथक्का को जिम्मेवारी दी गई है.

कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में राज्य चुनाव के वरिष्ठ संयोजक के तौर पर मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे की नियुक्ति की है.

error: Content is protected !!