भोपाल में अस्पताल की छत ढही, कई घायल
भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी अस्पताल की छत का एक हिस्सा शुक्रवार शाम अचानक से ढह गया जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को पास के ही एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान तीन घायलों की मृत्यु हो गई.
सूत्रों के अनुसार इस दो मंजिला इमारत की महिला वार्ड की छत जिसमें 20-25 रोगी थे शुक्रवार शाम भरभरा कर गिर पड़ी. अचानक हुए इस हादसे में 30 से अधिक लोग मलबे के नीचे फंस गए. बचावकर्मी 17 लोगों को मलबे से निकालने में कामयाब रहे. जेसीबी मशीन व अन्य उपकरणों के जरिए मलबे को हटाया जा रहा है.
भोपाल नगर निगम की महापौर कृष्णा गौर ने छत ढहने की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और राहत व बचाव कार्य जारी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इमारत की जर्जर हालत को लेकर बार-बार सवाल किए जाते रहे हैं लेकिन इसे भेल प्रशासन द्वारा हमेशा मरम्मत करा दिया जाता था. लेकिन 1966 में बनी ये इमारत अब इतनी जर्जर हो चुकी थी कि ये हादसा हो गया.